कुंदन कुमार, पटना. Upendra Kushwaha: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के संरक्षक सह सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया की है. उन्होंने आज मंगलवार (17 दिसंबर) को पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ बहुत अच्छा बिल है और उससे सभी पार्टियों का भलाई होने वाला है. लाखों करोड़ों रुपए की बचत होगी विपक्ष के लोग अगर इसका विरोध कर रहे हैं, तो वह गलत है. विपक्ष को जो अच्छा चीज देश में हो रहा है. उसका समर्थन करना चाहिए.

‘एनडीए पूरी तरह से एकजुट’

वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि विपक्ष के लोग कह रहे हैं एनडीए गठबंधन में एकजुटता नहीं है और अगले चुनाव आते-आते आप लोग बिखर जाएंगे. इसको लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया और कहा कि, एनडीए गठबंधन पूरी तरह से एकजुट होकर पिछले उप चुनाव में भी मैदान में रहा है. एकजुट होने के कारण ही बिहार के उपचुनाव में सभी सीटों में जीत हासिल किया है.

‘कोई फर्क नहीं पड़ने वाला’

उन्होंने कहा कि, एनडीए गठबंधन में कहीं भी किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है, जहां कहीं भी कुछ दिक्कतें होती है. सभी पार्टियों एक साथ बैठकर उसे समस्या को समाधान कर लेते हैं. इसलिए विपक्ष का काम है कुछ से कुछ बोलना विपक्ष कुछ भी बोलते रहे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. बिहार में फिर से हम लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में अगला विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और अगली सरकार बिहार में एनडीए की होगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: कटिहार में हुआ भीषण सड़क हादसा, 3 युवक की हुई मौत