Upendra Kushwaha: आरएलजेपी अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस पार्टी का बंगला छीने जाने के बाद से एनडीए से नाराज चल रहे हैं. पार्टी नेताओं का कहना है कि, पार्टी और पशुपति पारस को एनडीए में उचित मान-सम्मान नहीं मिल रहा है. उम्मीद है कि वो एनडीए से बाहर हो जाएंगे. कल मंगलवार को हुए पार्टी की कार्यकारिणी बैठक में भी नेताओं ने इस मुद्दे को जोर-सोर से उठाया था.

इन सभी मुद्दे को लेकर जब आज बुधवार को एनडीए में शामिल नेता और राज्य सभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, इस पर मैं कुछ नहीं बोलूंगा. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा आज दिल्ली से पटना पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे पटना एयरपोर्ट पर यह सवाल पूछा.

‘झारखंड-महाराष्ट्र में बन रही NDA की सरकार’

वहीं, महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, सब जगह एनडीए की बढ़त है. कहीं कोई कठिनाई नहीं है. महाराष्ट्र में बीजेपी नेता विनोद तावड़े के नोट बांटे जाने वाले मामले पर उन्होंने कहा कि, आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा. क्या सच्चाई है उसको कोई साबित करें. उसके बाद कुछ बयानबाजी करें. आरोप लगाने से कुछ नहीं होता है.

सीएम नीतीश का जताया आभार

सीएम नीतीश कुमार ने आज 1.14 लाख नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा है. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, यह अच्छी बात है न, मुख्यमंत्री ने अधिक से अधिक नौकरी और रोजगार देने का वादा किया है. उस दिशा में सरकार मजबूती से काम कर रही है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया.

वहीं, नियुक्ति पत्र के वितरण पर महागठबंधन के लोग कह रहे हैं कि ये उनका तैयार किया हुआ रोड मैप था. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने तंज कसते हुए कहा कि, रोड मैप क्या होता है. उन्हें पता है क्या?

ये भी पढ़ें- Bihar News: 1.14 लाख नियोजित शिक्षक बने राज्यकर्मी, CM नीतीश ने बांटा नियुक्ति पत्र

बीजेपी के बटोगे तो कटोगे नारे पर कही ये बात

वहीं, बीजेपी के नारे ‘बटोगे तो कटोगे’, इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, इस तरह की बातों में हमारी सहमति नहीं हो सकती. वहीं, सीएम नीतीश के चुनाव प्रचार के लिए झारखंड नहीं जानें के सवाल पर उन्होंने कहा कि, नहीं गए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा गिरिराज सिंह के रांची को कराची बनाने वाले बयान पर जवाब देने से बचते नजर आएं. यह उनका स्टेटमेंट है, यह उन्हीं से पूछिए. बता दें कि गिरिराज सिंह ने झारखंड में प्रचार के दौरान कहा था कि, हेमंत सरकार रांची को कराची बनाने जा रही है.

ये भी पढ़ें- ‘कल तक क्वांटिटी था आज क्वालिटी है,…4 लाख शिक्षकों की हुई बहाली’, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का लालू यादव पर बड़ा हमला