अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। बिहार चुनाव के लिए दोनों चरणों का नामांकन पूरा हो चुका है, जिसके बाद अब सभी राजनीतिक दल अपनी चुनावी तैयारियों को धार देने में लगे हुए हैं। पीएम मोदी कल 24 अक्टूबर को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। पीएम के बिहार दौरे पर आरएलपी प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने खुशी जाहिर की है।

‘पीएम मोदी का आभार व्यक्त कर रहा बिहार’

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब जब बिहार में आते हैं, तो बिहार की लोगों को काफी कुछ देके जाते हैं। चुकी अभी फिलहाल आचार संहिता है, इसके बावजूद बिहार के लोगों में काफी खुशी है। क्योंकि प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों के लिए इतना कुछ किया है कि बिहार उनका आभार व्यक्त कर रहा है।

उन्होंने कहा कि, इस चुनाव के समय में प्रधानमंत्री का बिहार दौरा इसलिए और महत्वपूर्ण हो जाता है। प्रधानमंत्री की बिहार को लेकर जो इच्छा है, वह भी इस दौरा से पूरा होगी। बता दें कि इन दिनों उपेंद्र कुशवाहा अपने धर्मपत्नी स्नेह लता के चुनाव प्रचार को लेकर सासाराम में हैं, जहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बयान दिया।

समस्तीपुर में पीएम मोदी की जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को बिहार के समस्तीपुर जिले का दौरा करेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन और एनडीए घटक दलों द्वारा जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं। पीएम मोदी समस्तीपुर के दुधपुरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी हेलिकॉप्टर के माध्यम से कर्पूरी ग्राम पहुंचेंगे जहां वे भारत रत्न और जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक निवास पर बने स्मृति भवन में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से दुधपुरा जाएंगे, जहां चुनावी सभा प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा, जदयू समेत एनडीए के सभी घटक दलों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें- ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’, बिहार के इस गांव ने किया विधानसभा चुनाव का बहिष्कार, प्रत्याशियों के गांव में घुसने पर लगाई पाबंदी