Upendra Kushwaha: पार्टी में चल रही टूट और बहू साक्षी को पार्टी में पद दिए जाने की लेकर चल रही खबरों के बीच राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उपेंद्र कुशवाहा ने इस संबंध में सोशल मीडिया एक्स पोस्ट के जरिए अपनी चुप्पी थोड़ी है। साथ ही उन्होंने अपनी इस पोस्ट में मीडिया पर भी हमला बोला है।
अपनी प्रतिष्ठा का तो ख्याल रखिए जनाब- उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा- मीडिया के बन्धूओं, आज कल आप लोग कुछ ज्यादा ही मेहरबानी दिखा रहें हैं मुझ पर…! मेरी नहीं तो कम से कम अपनी प्रतिष्ठा का कुछ तो ख्याल रखिए जनाब ! आपको पता है न कि तथ्यहीन, बेबुनियाद और बनावटी खबरों से किसी का कुछ बिगड़ता नहीं है। क्योंकि वैसी खबरों की उम्र महज दस-पांच दिनों की ही होती है।
दरअसल कुशवाहा की पार्टी से बगावत करने वाले विधायकों का दावा है कि पत्नी और बेटे के बाद उपेंद्र कुशवाहा अब अपनी बहू साक्षी मिश्रा को पद दिलाने में जुटे हुए हैं। बागी विधायकों का दावा है कि, बिहार चुनाव से पहले मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली राज्य नागरिक परिषद में दो उपाध्यक्ष बनाए गए थे, जिसमें से एक RLM पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद थे।
माधव आनंद अब मधुबनी से विधायक हैं। ऐसे में नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष का पद खाली पड़ा है। इस पद के लिए उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी बहू साक्षी मिश्रा के नाम का प्रस्ताव भेजा है। इसे लेकर मीडिया में भी खूब खबरें चली। जिसपर कुशवाहा की प्रतिक्रिया सामने आई है। गौरतलब है कि पत्नी को विधायक और बेटे को मंत्री बनाने के बाद पार्टी नेताओं में उपजे अंसोतष को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा टूट के कगार पर खड़ी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


