कुंदन कुमार, पटना। बिहार चुनाव के पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख कल (17 अक्टूबर) है। ऐसे में सभी सियासी दल पहले चरण के चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में आज गुरुवार (16 अक्टूबर) को उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने अपने शेष दो प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।
दरअसल, पार्टी ने कल ही 4 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी और अब दो नामों की घोषणा के साथ ही सभी 6 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं।
पारू सीट से मदन चौधरी होंगे उम्मीदवार
जारी लिस्ट के अनुसार, बाजपट्टी सीट से रामेश्वर महतो और पारू सीट से मदन चौधरी को टिकट दिया गया है। रामेश्वर महतो पूर्व में विधान पार्षद भी रह चुके हैं। इस तरह उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने मोर्चे की पूरी टीम चुनावी अखाड़े में उतार दी है और अब सभी की नजरें इन उम्मीदवारों के प्रदर्शन पर टिकी हैं।
पटना स्थित पार्टी कैंप कार्यालय में आज उपेंद्र कुशवाहा ने 208–सासाराम विधानसभा क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार और पत्नी स्नेहलता कुशवाहा को पार्टी का सिंबल प्रदान किया।
उजियारपुर से प्रशांत पंकज लड़ेंगे चुनाव
इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने दिनारा से आलोक सिंह को टिकट दिया था। वही मधुबनी से माधव आनंद और उजियारपुर से प्रशांत पंकज को उम्मीदवार बनाया है। सासाराम से उपेन्द्र कुशवाहा कि पत्नी स्नेहलता को चुनावी मैदान में उतारा था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें