अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। जिले में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इन दलों की राजनीति अब पूरी तरह स्तरहीन भाषा और अनर्गल बयानबाजी पर टिक गई है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने साफ कहा कि मतदाता अधिकार यात्रा जैसे मंच का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने और बम-बारूद की धमकी देने के लिए किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक संकेत है।
इनके संस्कार में ही अराजकता है
कुशवाहा ने कहा राजनीति विचार और मुद्दों की होनी चाहिए, लेकिन कुछ दल अब उसे गाली-गलौज और हिंसा की सोच में बदलने पर तुले हैं। परमाणु बम, हाइड्रोजन बम जैसे शब्द मंचों से बोले जा रहे हैं, जिससे यह साबित होता है कि इनके संस्कार में ही अराजकता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जनता अब जागरूक है और ऐसी बातों से भ्रमित नहीं होने वाली। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से मंच का दुरुपयोग कर प्रधानमंत्री और एनडीए नेताओं पर व्यक्तिगत हमले किए जा रहे हैं, उससे जनता के बीच इन दलों की गिरती साख और हताशा का संकेत मिलता है। कुशवाहा ने कांग्रेस और राजद को सलाह दी कि वे जनहित के मुद्दों पर बात करें, न कि विवादास्पद बयानों से माहौल खराब करें।
उन्होंने आगे कहा कि, लोकतंत्र में हर किसी को विरोध का अधिकार है, लेकिन मर्यादा के भीतर। अगर कोई मंच का उपयोग गालियां देने और हिंसा की धमकी देने के लिए करेगा, तो समाज उसे स्वीकार नहीं करेगा। उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए के प्रति अपना समर्थन दोहराते हुए कहा कि आगामी चुनावों में जनता फिर से विकास और स्थिरता के नाम पर वोट देगी, न कि अराजक और गालीबाज राजनीति के नाम पर।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें