कुंदन कुमार, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खरमास (14 जनवरी) के बाद एक बार फिर प्रदेश-व्यापी यात्रा पर निकलने की तैयारी में हैं। यात्रा की अंतिम तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसका शुभारंभ वाल्मीकि नगर (पश्चिम चंपारण) से हो सकता है। मुख्यमंत्री के एक बार फिर से यात्रा पर निकलने को लेकर के आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की प्रतिक्रिया सामने आई है।

सीएम की यात्रा पर उपेंद्र कुशवाहा का बयान

पटना में मीडिया से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, बिहार की जनता के प्रति नीतीश कुमार ने हमेशा आभार व्यक्त किया है। चुनाव संपन्न हुआ, जनता ने बहुत बड़ा आशीर्वाद दिया। स्वाभाविक रूप से उनको लोगों के बिच जाकर के धन्यवाद देना होगा। बहुत अच्छा काम वह पहले से करते रहे हैं। फिर से उन्होंने यात्रा का कार्यक्रम बनाया है, यह अच्छी बात है।

मधुबनी में कांग्रेस की समीक्षा बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुए मारपीट पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, राजद की दुर्गति अभी हो रही है। आगे भी होती रहेगी क्योंकि वहां सिर फुटव्वल की स्थिति पहले से है और आगे भी रहेगी।

जमीनी स्तर पर योजनाओं की जांच

मुख्यमंत्री के इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सिर्फ कागज़ी रिपोर्ट देखना नहीं, बल्कि सरकारी वादों और फैसलों की जमीनी हकीकत को परखना है। सभी जिलों से अद्यतन प्रगति रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे मुख्यमंत्री मौके पर जाकर मिलान करेंगे। सरकार का संदेश स्पष्ट है कि योजनाएं केवल फाइलों में सीमित नहीं, बल्कि धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू की जा रही हैं और उनकी लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है। मुख्यमंत्री की यह पहल प्रशासनिक जवाबदेही बढ़ाने के साथ-साथ आम लोगों को निर्णय-प्रक्रिया में सहभागी बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें- दो माह की ट्रेनिंग पूरी: अब फील्ड में उतरेंगे 104 सहायक अभियंता, नीतीश सरकार के महिला आरक्षण निर्णय की भी दिखी झलक