इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड्स के बीच मार्केट में कम्पटीशन लगातार बढ़ रहा है. मार्केट में हर महीने कोई न कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहा है. ऐसे में एक ओर जहां कंपनियों के बीच मुकाबला बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर ग्राहकों के लिए विकल्प बढ़ रहे हैं. देखा जाए तो इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट के बड़े हिस्से पर ओला इलेक्ट्रिक का कब्जा है लेकिन अन्य कंपनियां भी अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रही हैं. हाल ही में कोमाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने मार्केट में अपनी SE इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की अपडेटेड रेंज को लॉन्च किया है.

आग प्रतिरोधी बैटरी

Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज अब LiFePO4 स्मार्ट बैटरी के साथ आती है, जो ऐप-आधारित हैं. कंपनी के मुताबिक ये बैटरी आग प्रतिरोधी हैं जो स्कूटर को पहले की तुलना में ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं. इन्हें सिर्फ चार से पांच घंटों में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. पर नया अपग्रेड वर्जन मात्र 3 घंटें में फूल चार्ज किया जा सकेगा.

रेंज और 3 गियर मोड्स

स्कूटर अब ट्रेंडी लुक के लिए डुअल डिस्क ब्रेक और नए एलईडी डीआरएल डिजाइन से भी लैस हैं. ड्राइविंग रेंज की बात करें तो, इको अब 75-90 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है, स्पोर्ट 110-140 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है, जबकि एसई स्पोर्ट परफॉर्मेंस अपग्रेड प्रति चार्ज 150 और 180 किलोमीटर के बीच की रेंज देता है. ये स्कूटर तीन गियर मोड्स- ईको, स्पोर्ट और टर्बो के साथ आते हैं. इनमें 20 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Komaki SE ईको की कीमत 96,968 रुपये, SE स्पोर्ट की कीमत 1,29,938 रुपये और SE स्पोर्ट परफॉर्मेंस की कीमत 1,38,427 रुपये है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम (दिल्ली) के अनुसार हैं. कंपनी के अनुसार इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में लिथियम आयरन फॉस्फेट (LiFePo4) बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. स्कूटर में लगी बैटरी फायर प्रूफ प्रोटेक्शन के साथ आती हैं. बैटरी को फुल चार्ज होने में 3-4 घंटे का समय लगता है.