डिजिटल पेमेंट की दुनिया में UPI123Pay की शुरूआत एक सराहनीय कदम है. डिजिटल पेमेंट को विस्तार देने के लिए RBI ने UPI वर्जन 2 के तहत फीचर फोन यूजर को भी पैसे ट्रांसफर करने करने का एक बेहद स्मार्ट विकल्प दिया. स्मार्टफोन के जमाने में सेंट्रल बैंक के इस कदम ने ज्यादातर लोगों को हैरान किया, लेकिन एक सच ये भी है कि देश में करीब 40 करोड़ लोग आज भी फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आरबीआई द्वारा उठाया गया कदम बेदह अहम रहा. आरबीआई के इस कदम के बाद देश में स्मार्टफोन और फीचर फोन दोनों यूजर डिजिटल पेमेंट की सुविधा का इस्तेमाल कर पा रहे हैं. और तो ओर फीचर फोन यूजर अब बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के डिजिटल पेमेंट की सुविधा का इस्तेमाल कर पा रहे हैं.
क्या है UPI 123Pay ?
UPI 123Pay भी तत्काल भुगतान प्रणाली है. इसकी मदद से यूजर्स बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI लेनदेन कर सकते हैं. यह सुविधा कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है और कोई अतिरिक्त फीस या चार्ज नहीं है. इसकी मदद से स्मार्टफोन और फीचर फोन यूजर दोनों आसानी से डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं. UPI 123Pay के माध्यम से ट्रांजेक्शंस 4 तरीकों- IVR कॉल, मिस्ड कॉल, साउंड बेस्ड टेक्नोलॉजी और OEM (Original Equipment Manufacturer) द्वारा इंप्लीमेंटेड फंक्शनैलिटी के जरिए किए जा सकते हैं. पहली बार UPI 123Pay इस्तेमाल करने वालों को पहले सर्विस क तहत रजिस्टर होना होगा. आइए जानते हैं चारों तरीकों की मदद से फीचर फोन यूजर कैसे UPI 123Pay से ट्रांजेक्शन कर सकता है…
UPI 123 PAY से पेमेंट कैसे करें?
सबसे पहले यूजर को अपने बैंक अकाउंट को फीचर फोन नंबर से लिंक करना होगा.
इसके बाद अपने बैंक कार्ड डिटेल्स के जरिए UPI पिन सेट करें.
इसके बाद आप IVR नंबर (08045163666, 08045163581, या 6366200200) पर अपने फीचर फोन से कॉल करें.
इसके बाद आपके सामने मैन्यू ओपन होगा, यहां आप दिए गए ऑप्शन में से ‘Money Transfer’ का ऑप्शन चुने.
इसके बाद आपके सामने कॉन्टेक्ट मैन्यू ओपन होगा.
अब आपको वो नंबर चुनना है, जिसे आप UPI से पैसे भेजना चाहते हैं.
अब आपको पेमेंट अकाउंट दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.
पेमेंट अकाउंट डालने के बाद आपको UPI पिन डालना होगा.
इस तरह आप अपने फीचर फोन के जरिए UPI पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं.
बिना इंटरनेट के USSD से भी हो सकता है UPI पेमेंट, बस याद रखें *99#
UPI 123Pay के अलावा बिना इंटरनेट के पेमेंट करने का एक और तरीका है. आपको USSD सर्विस का इस्तेमाल करना होगा. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने GSM स्मार्टफोन पर ‘*99#’ मिलाना होगा और निर्देशों का पालन करना होगा. हालांकि सभी मोबाइल सर्विस ऑपरेटर इस सर्विस को सपोर्ट नहीं करते.