
UPI Payment Charges: रायपुर. नई दिल्ली. हाल ही में खबर आई थी कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) की समीक्षा कर रहा है और यूपीआई के जरिए किए जाने वाले पेमेंट पर चार्ज लगा सकता है. यही कारण है कि इसे इस्तेमाल करने वाले करोड़ देशवासी पिछले दो तीन दिनों से काफी परेशान थे. अब उनके लिए राहत भरी खबर है.
अब वित्त मंत्रालय (Minstry of Finance) ने कहा है कि सरकार यूपीआई पेमेंट सर्विस (UPI payment charges) पर किसी तरह का चार्ज लगाने पर विचार नहीं कर रही है.

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट के जरिए क्या कहा
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि यूपीआई एक ऐसा डिजिटल प्लैटफॉर्म है जो जनता के लिए अत्यधिक सुविधाजनक है और अर्थव्यवस्था में इसका बड़ा योगदान है. यूपीआई पेमेंट सर्विस पर किसी तरह का चार्ज लगाने का विचार नहीं किया जा रहा है. सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए कॉस्ट रिकवरी के लिए अन्य विकल्पों पर विचार किया जाएगा.
बढ़ रही है UPI यूजर्स की संख्या
यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो एक बैंक के अकाउंट से दूसरे बैंक के अकाउंट में पैसा तुरंत ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. खास बात है कि यूपीआई के जरिए रात या दिन कभी भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं. बता दें कि लगातार यूपीआई उपयोग करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ जुलाई महीने में 600 करोड़ ट्रांजैक्शन किए गए थे. कुल 10.2 लाख करोड़ रुपये की धनराशि का ट्रांजैक्शन किया गया.
1 जनवरी 2020 से UPI सर्विस चार्ज फ्री है
सरकार ने 1 जनवरी 2020 को रूपे डेबिट कार्ड और UPI को चार्ज मुक्त कर दिया था. ऐसे में प्रत्येत ट्रांजैक्शन पर MDR चार्ज का नुकसान हो रहा था. इसकी भरपाई के लिए ही आर्थिक मदद दी जा रही है. बता दें कि यूपीआई सर्विस ऑनलाइन लेनदेन का सबसे आसान और पॉप्युलर माध्यम बन गया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Bihar Weather: आज मौसम में होगा बड़ा बदलाव, इन जिलों में बारिश की संभावना
- Gautam Adani: गौतम अडानी आधी रात CM देवेंद्र फडणवीस से मिलने पहुंचे, विपक्ष ने कई सवाल खड़े किए
- ओबीसी आरक्षण पर सियासत : पूर्व CM बघेल के बयान पर डिप्टी सीएम साव का पलटवार, कहा- सरकार की प्रतिबद्धता रही की ओबीसी को सम्मान मिले, जो कहा वह कर के दिखाया
- इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं… सीएम डॉ मोहन ने मऊगंज की घटना पर जताया दुख, कार्रवाई के दिए निर्देश, ASI समेत 2 की हुई थी मौत
- Bihar News: सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर