UPI Transactions New Record: UPI ने ट्रांजेक्शन में रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जनवरी से नवंबर-2024 तक यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface) यानी यूपीआई के जरिए 15 हजार 547 करोड़ ट्रांजेक्शन (UPI Transactions New Record) हुए. इस दौरान 223 लाख करोड़ रुपए की रकम ट्रांसफर की गई. वित्त मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी.
मंत्रालय ने बताया कि पूरी दुनिया में यूपीआई पर भरोसा बढ़ रहा है. फिलहाल यूपीआई का इस्तेमाल 7 देशों में हो रहा है, जिनमें यूएई, सिंगापुर, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, फ्रांस और मॉरीशस शामिल हैं.
नवंबर में 21.55 लाख करोड़ रुपए की रकम ट्रांसफर
यूपीआई को रेगुलेट करने वाली संस्था नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के मुताबिक नवंबर में यूपीआई के जरिए 1 हजार 548 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए. इस दौरान 21.55 लाख करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर की गई. पिछले साल नवंबर के मुकाबले ट्रांजेक्शन की संख्या में 38 फीसदी का इजाफा हुआ. वहीं, एक साल में ट्रांजेक्शन वॉल्यूम में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
नवंबर 2023 में यूपीआई के जरिए 1 हजार 123 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए और इसके जरिए 17.40 लाख करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर की गई. नवंबर 2024 में औसत डेली ट्रांसफर की बात करें तो यह 51 करोड़ 60 लाख रहा है. वहीं रोजाना औसतन 71 हजार 840 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं.
UPI Transactions New Record: जानिए अक्टूबर महीने का ट्रांजेक्शन
एनपीसीआई के मुताबिक, अक्टूबर में यूपीआई के जरिए 1 हजार 658 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए. इस दौरान 23.50 लाख करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर की गई. यूपीआई की शुरुआत अप्रैल 2016 में हुई थी.
एनपीसीआई द्वारा संचालित होता है यूपीआई
भारत में आरटीजीएस और एनईएफटी भुगतान प्रणाली आरबीआई द्वारा संचालित होती है. IMPS, RuPay, UPI जैसी प्रणालियाँ नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) द्वारा संचालित की जाती हैं. सरकार ने 1 जनवरी, 2020 से UPI लेनदेन के लिए शून्य-शुल्क संरचना अनिवार्य कर दी थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक