लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को आयोजित UPPAC के 78वें संस्थापना दिवस समारोह-2025 के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने सर्वोत्तम वाहिनी, सर्वश्रेष्ठ बाढ़ राहत दल, उत्कृष्ट खिलाड़ी, बेस्ट पुलिस मॉडर्न स्कूल और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया. साथ ही पीएसी की ओर से आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन और अवलोकन भी किया.

सीएम योगी ने कहा कि आज पीएसी बल उत्तर प्रदेश में आंतरिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था, आपदा प्रबंधन, पर्व-त्योहारों, अति विशिष्ट महानुभावों की सुरक्षा और चुनावों के शांतिपूर्ण संचालन में अग्रिम भूमिका निभा रहा है. सभी जवानों और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

इसे भी पढ़ें : सेवा निर्यात के लिए समर्पित विपणन सहायता नीति लागू करने वाला पहला राज्य बना UP, सीएम योगी की पहल से योजना शुरू

सीएम ने कहा कि आज पीएसी बल में सर्वाधिक संख्या में नौजवान कार्यरत हैं. हमारी सरकार द्वारा पीएसी में 41,893 आरक्षियों और 698 प्लाटून कमांडरों की भर्ती की गई है. पीएसी बल को अत्याधुनिक हथियारों और दंगा नियंत्रण उपकरणों से सुसज्जित किया गया है. एसएलआर, इंसास राइफल, मल्टी-शेल लॉन्चर, एंटी-रायट गैस और टियर गैस गन सहित आधुनिक सुरक्षा उपकरण अब पीएसी को उपलब्ध कराए गए हैं.

तीन अतिरिक्त महिला वाहिनियों का गठन

योगी ने कहा कि पहली बार उत्तर प्रदेश में पीएसी की तीन अतिरिक्त महिला वाहिनियों का गठन किया गया है. लखनऊ में वीरांगना ऊदा देवी, गोरखपुर में वीरांगना झलकारी बाई और बदायूं में वीरांगना अवंतीबाई लोधी के नाम पर महिला बटालियन गठित की गई हैं. पीएसी की संख्या, उनकी क्षमता, उनका प्रशिक्षण और तकनीक के स्तर पर उन्हें सशक्त बनाने का कार्य निरंतर जारी है. 33 में से 31 वाहिनियों में 200 जवानों की आवासीय व्यवस्था के लिए G+11 बहुमंजिला बैरकों के निर्माण का कार्य तेजी के साथ आगे बढ़ाया गया है, इनमें से 18 वाहिनियों में कार्य पूर्ण हो चुका है, 13 वाहिनियों में निर्माण कार्य प्रगति पर है.