ऊर्जा विभाग में अराजकता का माहौल देखने को मिल रहा है. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के आदेशों को UPPCL चेयरमैन आशीष गोयल द्वारा न मानने की बात सामने आ रही है. मंत्री के निर्देश ठंडे बस्ते में डाल दिए गए हैं. अफसर अपनी मनमानी पर अड़े हुए हैं.
सूत्रों के मुताबिक चेयरमैन आशीष गोयल डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों के रवैये से ऊर्जा विभाग की छवि धूमिल हो रही है.
सख्त आदेश भी बेअसर दिखाई दे रहे हैं. अफसरशाही की मनमानी उजागर हो रही है. खुद ऊर्जा मंत्री भी अधिकारियों की कार्यशैली से परेशान बताए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : गीजर से निकली गैस से युवक की मौत, बाथरूम में मिला बेहोश, परिजनों में मचा कोहराम
कई जिलों में आज भी लकड़ी के खंभों के सहारे बिजली आपूर्ति हो रही है. तो कई जगह फर्जी मुकदमों में बिजली उपभोक्ताओं को फंसाने के आरोप हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


