कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) के डुमना एयरपोर्ट (Dumna Airport) पर एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, नवनिर्मित विमानतल (Newly Constructed Airport) का ऊपरी छज्जा एक कार (Car) पर गिर गया। जिससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार एक अधिकारी (Officer) की बताई जा रही है। इस घटना का वीडियो (Video) भी सामने आया है।

मामला खमरिया थाना क्षेत्र के डुमना विमानतल का है। जानकारी के मुताबिक, इस नवनिर्मित एयरपोर्ट का ऊपरी छज्जा अचानक गिर गया। इस दौरान वह खड़ी एक अधिकारी की कार बुरी तरह से क्षितग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई। नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

पहले ही दिन नाफरमानी: समय पर दफ्तर नहीं पहुंचे सरकारी कर्मचारी, कई विभागों की खाली मिली कुर्सियां, कैमरा देख दौड़ते भागते आए नजर

वहीं इस मामले में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह (PWD Minister Rakesh Singh) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी अभी नहीं है। मैं सुबह से ही लगातार बैठक में हूं। लेकिन इसकी पूरी जानकारी ली जाएगी। कोई ऐसी स्थिति बनी है तो दोबारा इसकी पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए दिशा निर्देश दिया जाएगा।

‘कर्ज का ब्याज चुकाने के लिए भी कर्ज’: कमलनाथ ने बताया गलत आर्थिक नीतिओं-अपरिपक्व निर्णयों की देन, सीएम मोहन से की ये अपील

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m