लखनऊ. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPPSC ने पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा, 2021 की आंसर की जारी कर दी है. जो भी अभ्यर्थी जो इस साल पीसीएस परीक्षा में बैठे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार एक निश्चित तिथि से पहले-पहले आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

बता दें, कि यूपीपीएससी की पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा बीते दिनों 24 अक्टूबर, 2021 को उत्तर प्रदेश के कई परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई थीं. बता दें, कि उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन पीसीएस की प्री- परीक्षा, 2021 की ‘आंसर की’ 2 नवंबर, 2021 तक ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है. इसके बाद ‘आंसर की’ वहां से हटा दी जाएगी. इसी तरह इन आंसर की पर आपत्तियां यानी ऑब्जेक्शन भी 3 नवंबर 2021 तक ही किए जा सकेंगे.