UPPSC 2023. यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2023 मेन्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. रिजल्ट के तुरंत बाद आयोग ने इंटरव्यू डेट जारी कर दी है. यूपीपीएससी पीसीएस 2023 मेन्स परीक्षा में पास कुल 451 उम्मीदवारों को इंटरव्यू में बुलाया जाएगा.

यूपीपीएससी पीसीएस 2023 इंटरव्यू जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा. 8 से 12 जनवरी 2024 के बीच साक्षात्कार होगा. चयनित उम्मीदवारों का इंटरव्यू दो सत्रों में होगी. पहला सुबह 9 बजे से दूसरा दोपहर 1 बजे से आयोजित किया जाएगा. यूपीपीएससी पीसीएस 2023 भर्ती परीक्षा के तहत, 20 अलग-अलग पदों पर कुल 254 योग्य उम्मीदवारों की भर्तियां की जाएगी. जिसमें उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – स्कूल वैन चालक ने 6वीं की छात्रा से किया रेप, प्रबंधक ने की मामला दबाने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार, 5 पर केस दर्ज

बता दें कि यूपीपीएससी पीसीएस 2023 भर्ती परीक्षा के लिए 5 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने किया आवेदन किया था. जिसमें कुल 3,45,022 उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए थे. प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट डेढ़ महीने के अंदर घोषित कर दिया गया था. मेन्स परीक्षा का आयोजन 26 से 29 सितंबर के बीच प्रयागराज और लखनऊ में किया गया था. जसमें कुल 3658 उम्मीदवार शामिल हुए थे. जिसका रिजल्ट 22 दिसंबर को जारी कर दिया गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक