प्रयागराज। पीसीएस 2024 और आरओ/एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षा एक दिन और एक ही शिफ्ट में कराए जानें की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों का विरोध तेज हो गया है। आयोग के इस फैसले के खिलाफ प्रतियोगी छात्र आज 11 नवंबर को प्रयागराज स्थित लोक सेवा आयोग का घेराव किया। इस दौरान छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं प्रदर्शन के दौरान छात्रों की पुलिस से भी नोकझोंक हुई है।
READ MORE: ये तो सरासर गुंडागर्दी है! बीजेपी नेता और उसके बेटे ने सिपाही को मारा थप्पड़, अपशब्द भी कहे
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि PCS और RO/ARO परीक्षा एक दिन कराई जाए। नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) की प्रक्रिया निरस्त की जाए। एक तरफ कैंडिडेट ने चेतावनी दी है कि आयोग जब तक एक दिन परीक्षा कराने और नॉर्मलाइजेशन को निरस्त करने का नोटिस जारी नहीं कर देता, तब तक वे धरने पर रहेंगे। तो वहीं दूसरी तरफ, आयोग के सचिव अशोक कुमार ने परीक्षा की तैयारी के लिए सभी जिलाधिकारियों (नोडल अधिकारियों) की 21 नवंबर को बैठक बुला ली है। आयोग 2 दिन में परीक्षा कराए जाने की डेट भी घोषित कर चुका है।
आरओ और एआरओ परीक्षा का शेड्यूल
गौरतलब है कि आयोग की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक अब समीक्षा अधिकारी यानी आरओ और सहायक समीक्षा अधिकारी यानी एआरओ पद के लिए 22 और 23 दिसंबर को दो दिन परीक्षा कराई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। इसी तरह पीसीएस प्री 2024 की परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को आयोजित कराई जाएगी। इसे लेकर छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक