UPPSC News. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कई भर्ती परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव की घोषणा की है, जिसमें मुख्य रूप से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शामिल हैं. यह परिवर्तन पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के कारण किया गया है.
UPPSC ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के मद्देनजर अपने एग्जाम कैलेंडर में बड़ा बदलाव किया है. इससे प्रदेश में होने वाली कई भर्ती की परीक्षा तारीख बदल गई है. जो उम्मीदवार यूपी की सरकारी नौकरी के लिए भर्ती परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं, वे यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर इन परीक्षाओं का नया एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एग्जाम
बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 18 और 19 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था. अब इस परीक्षा को 23 अगस्त से 31 अगस्त 2024 के बीच पुनः आयोजित किया जा रहा है. UPPSC ने होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी 2023 और होम्योपैथिक आवासीय चिकित्सा अधिकारी की स्क्रीनिंग परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है.
इसे भी पढ़ें – स्कूल में जांच के लिए गए अधिकारी, प्रिंसिपल ने कहा- मैं हथियार रखती हूं, किसी से डरती नहीं…
होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी की स्क्रीनिंग परीक्षा
पहले ये परीक्षाएं 25 अगस्त 2024 को आयोजित होनी थीं, लेकिन अब इन्हें स्थगित कर दिया गया है. होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी की स्क्रीनिंग परीक्षा अब 15 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी, जो दो पालियों में होगी. वहीं होम्योपैथिक आवासीय चिकित्सा अधिकारी की स्क्रीनिंग परीक्षा 18 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – मिड डे मिल के नाम पर प्रिसिंपल ने छात्रों को खिलाया मीट: स्कूल और थाने में जमकर हुआ हंगामा, BSA ने किया निलंबित
सहायक नगर नियोजन का एग्जाम
UPPSC ने सहायक नगर नियोजन 2023 की मुख्य परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है. पहले यह परीक्षा 15 सितंबर 2024 को आयोजित होनी थी, लेकिन उसी दिन होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी की स्क्रीनिंग परीक्षा होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है. अब सहायक नगर नियोजन 2023 की मुख्य परीक्षा 25 सितंबर 2024 को होगी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक