लखनऊ। UPPSC PCS 2025 : उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जिसके चलते उन युवाओं को राहत मिली है, जो पीसीएस परीक्षा 2025 के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे। ईच्छुक और योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in. पर जाकर 2 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते है।

आयु सीमा और योग्यता

UPPSC PCS 2025 : यूपी पीसीएस परीक्षा में शामिल होने लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। सरकारी नियमों के तहत आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।

READ MORE : सरकारी नौकरी: 12 वीं पास के लिए सुनहरा मौका, होमगार्ड के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए क्या होगी सैलरी

ऐसे करें आवेदन

UPPSC PCS 2025 : योग्य और ईच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in. पर जाएं। उसके बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें। फिर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरी करें। फिर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। उसके बाद एक बार फॉर्म को पूरी अच्छे से चेक कर ले और सबमिट क्लिक करें।

READ MORE : नौकरी का संकट: हाईकोर्ट से विज्ञप्ति खारिज करने के आदेश के बाद नर्सिंग ऑफिसर्स ने सरकार को लिखा पत्र, न्याय की लगाई गुहार

कितनी मिलेगी सैलरी

UPPSC PCS 2025 : यूपी पीसीएस परीक्षा में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार 56 हजार 100 रुपये सैलरी दी जाएगी।अनुभव औरपदोन्नति के साथ पीसीएस अधिकारियों की सैलरी 2 लाख 18 हजार 200 रुपये तक पहुंच सकता है। सेवा के वर्षों और पदोन्नति के आधार पर अधिकारियों का वेतन बढ़ता है।