लखनऊ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के पास अपर निजी सचिव (एपीएस) की दो भर्तियां पूरी कराने की जिम्मेदारी है. हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद अभ्यर्थियों को वर्ष 2013 की अधूरी पड़ी भर्ती की परीक्षा तिथि घाेषित होने का इंतजार है. वहीं, वर्ष 2023 में जारी विज्ञापन के तहत चल रही आवेदन की प्रक्रिया दो नवंबर को पूरी होने जा रही है.
बता दें कि अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद आयोग वर्ष 2013 में एपीएस के 176 पदों पर भर्ती आयोजित की गई परीक्षा जल्द ही पूरी कराएगा. इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और टाइप एवं शॉर्टहैंड की परीक्षा हो चुकी है. आयोग ने बीच में ही परीक्षा निरस्त करते हुए पुन: परीक्षा कराए जाने का निर्णय लिया था. इसके विरोध में अभ्यर्थी न्यायालय गए थे, जहां उन्हें राहत मिली.
यह भी पढ़ें: AMU कुलपति पद के लिए EC की बैठक, जानिए कौन बनेगा नया VC
जानकारी के मुताबिक आयोग को अब अधूरी पड़ी भर्ती पूरी कराने के लिए अंतिम चरण की कंप्यूटर ज्ञान परीक्षा करानी है. हालांकि, आयोग ने परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं की है. ऐसे में अभ्यर्थियाें के मन में तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं. इस भर्ती के पूरा होने के इंतजार में कई अभ्यर्थी ओवरएज हो चुके हैं तो कुछ अभ्यर्थी कोविड-19 का शिकार बन गए और उनका निधन हो गया.