बिलासपुर. जिले के सिम्स अस्पताल में एक महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा खड़ा कर दिया. महिला मरीज को उल्टी की समस्या के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. मरीज के मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर दिया.
जिला अस्पताल से सिम्स रेफर
जानकारी के अनुसार, तारबहार क्षेत्र की 45 वर्षीय महिला ऋषि कौशल को उल्टी की शिकायत के चलते पहले जिला अस्पताल लेजाया गया था, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सिम्स अस्पताल रेफर किया गया. परिजनों ने महिला मरीज ऋषि कौशल को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.
इलाज में लापरवाही का आरोप
परिजनों का आरोप है कि सिम्स अस्पताल में डॉक्टरों ने समय पर और उचित इलाज नहीं किया. मरीज की हालत गंभीर होने के बावजूद घंटों तक कोई डॉक्टर उनकी देखभाल के लिए नहीं आया. जब परिजनों ने स्टाफ से मदद मांगी, तो उन्हें दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा.
नहीं दिया LAMA
परिजनों ने मरीज को प्राइवेट अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन डिस्चार्ज के पेपर समय पर नहीं बनाए गए. लगातार देरी और उपचार में लापरवाही के कारण मरीज की मौत हो गई. इसके चलते परिजनों ने सिम्स अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक