देव चौहान, भोजपुर(रायसेन)। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के भोजपुर में व्यक्ति की मौत के बाद जमकर हंगामा हो गया। परिजनों ने सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया।

दरअसल बीती रात सुल्तानपुर पुलिस ने जुआ फड़ पर छापेमार कार्रवाई की थी। कार्रवाई के डर से जुआ फड़ से भागे एक युवक की डैम में डूबने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बाड़ी के मुख्य बाजार की सड़क पर युवक का शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया।

यह लगती हैं सांपों की अदालत: दीपावली के दूसरे दिन उमड़ती है भीड़, सर्प दंश से पीड़ित बताते है

जुआ खेल रहे कुछ लोग बरना डैम में कूद गए

बताया जाता है कि पुलिस की छापेमार कार्रवाई से बचने के लिए जुआ खेल रहे कुछ लोग बरना डैम में कूद गए थे। इस घटना में 40 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। उनकी मांग थी कि पुलिस हत्या का मामला दर्ज करें। हालात बिगड़ते देख बरेली एसडीओपी, टीआई सहित पुलिसबल मौके पर पहुंचा। पुलिस की समझाइश और कार्यवाही के आश्वासन के आधे घंटे बाद परिजनों ने शव को हाइवे से हटाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस स्मृति दिवस: शहीद 11 पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि, सीएम डॉ मोहन बोले- विपत्ति पर याद आती

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H