दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई. उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान ही आम आदमी पार्टी के विधायक हंगामा करने लगे. स्पीकर ने विपक्ष की नेता आतिशी समेत एक-एक कर हंगामा कर रहे सभी विधायकों को बाहर कर दिया और पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया.  

उपराज्यपाल ने अपने भाषण में कहा कि सरकार पांच प्रमुख मुद्दों पर काम करेगी: यमुना, प्रदूषण, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार और अनाधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण. बीजेपी विधायकों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए.

भाजपा सरकार इसके बाद CAG की सभी चौबीस पेंडिंग रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की शराब नीति से दिल्ली को 2026 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

LG के भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी. सूत्रों का कहना है कि शराब नीति को लेकर भाजपा पुरानी आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर हमला करेगी. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देने के वादे को पूरा नहीं करने पर AAP सरकार घेरेगी.