अजमेर. राजस्थान के अजमेर में पुलिस और दुकानदारों के बीच झड़प हो गई। अगले सप्ताह से शुरू होने वाले ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 811वें उर्स की व्यवस्थाओं को लेकर दरगाह क्षेत्र स्थित त्रिपोलिया गेट से सटे एक ट्रांसफार्मर के नीचे अस्थायी अतिक्रमण हटाने को लेकर सोमवार को हंगामा हो गया। अतिक्रमण हटाने गई निगम की टीम व दुकानदार के बीच तीखी झड़प हुई। दुकानदार समर्थकों व पुलिस के बीच धक्का-मक्की भी हो हुई।
महिलाएं भी कर रही थी विरोध
पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लाठियां भांजते-फटकारते हुए भीड़ को मौके से खदेड़ा। पुलिस की मौजूदगी में अस्थायी अतिक्रमण हटा दिया गया। निगम ने मौके से दुकान का तिरपाल, लोहे की टेबल जब्त कर लीं। इस दौरान महिलाएं भी कार्रवाई के विरोध में सामने आ गईं। उनका कहना रहा कि जानबूझ कर उनकी दुकान को निशाना बनाया जा रहा है। इस दौरान मौके पर भीड़ जमा होती देख अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाना पड़ा।
अतिक्रमण हटाने के निर्देश
नगर निगम के राजस्व अधिकारी पवन कुमार मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर अंशदीप ने गत दिनों उर्स की तैयारियों की बैठक में दरगाह के आस-पास के क्षत्रों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। इसकी अनुपालना में सोमवार को राजस्व निरीक्षक श्वेता चौधरी के नेतृत्व में निगम की टीम मौके पर पहुंची थी।