इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा के भगवंत राव मंडलोई कृषि महाविद्यालय में मंगलवार सुबह जमकर बवाल हो गया। बात इतनी बढ़ गई की सीनियर और जूनियर छात्रों की लड़ाई सड़क से थाने पर पहुंच गई। आरोप है कि यह पूरा विवाद रैगिंग का है। हालांकि कॉलेज प्रबंधन इससे इनकार कर रहा है।
कार और बाइक की भिड़ंत: बाइक में लगी आग, तीन लोग घायल
भगवंत राव मंडलोई कृषि महाविद्यालय में मंगलवार सुबह जूनियर और सीनियर छात्रों में विवाद हो गया। जूनियरों ने इसकी शिकायत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की। एबीवीपी का एक कार्यकर्ता कॉलेज में सीनियरों को समझाने पहुंचा, तो सीनियरों ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसका कुछ छात्रों ने वीडियो भी बनाया। जिसमें कॉलेज के सीनियर छात्र एबीवीपी के एक कार्यकर्ता को लठ्ठ से दौड़ा-दौड़ाकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं।
जनसुनवाई में युवक ने खुद पर डाला पेट्रोल, आग जलाने में हुआ नाकाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामला कोतवाली थाना तक भी पहुंचा। कार्यकर्ता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस आगे की कार्रवाई जारी है। वहीं मामले में कॉलेज के डीन डॉ. दीपक हरि रानड़े ने कहा कि, रैगिंग का कोई मामला नहीं है, कुछ बाहरी लोग कॉलेज में आए थे, जिनसे छात्रों का विवाद हुआ था। पुलिस को सूचना मिलने पर उन्होंने मामला शांत करवाया। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक