दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव के दौरान गुरुवार को किरोड़ी मल कॉलेज में माहौल तनावपूर्ण हो गया। कांग्रेस और भाजपा से जुड़े छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच कई बार कहासुनी और धक्का-मुक्की हुई। सुबह EVM पर बने एक निशान को लेकर विवाद खड़ा हुआ। बाद में इसे बदल दिया गया, जिससे मामला कुछ समय के लिए शांत हो गया। हालांकि, दोपहर में उस वक्त फिर से हंगामा शुरू हो गया जब निवर्तमान डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री अपने समर्थकों के साथ कैंपस पहुंचे। ABVP ने आरोप लगाया कि खत्री जबरन कैंपस में घुसे और इस दौरान उनकी एक महिला कार्यकर्ता के साथ मारपीट भी की गई। चुनावी माहौल में तनाव के चलते कॉलेज प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

बेटी से दुष्कर्म के आरोपी पिता की जमानत रद्द, दिल्ली हाईकोर्ट ने 7 दिन में सरेंडर करने का आदेश

वहीं, एनएसयूआई के रौनक खत्री ने आरोप लगाया कि दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव में ABVP द्वारा वोट चोरी की कोशिश की गई। उन्होंने कहा, “तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि ईवीएम पर आर्यन मान के बैलेट पर स्याही लगाकर वोट को एक तरफ करने का प्रयास हुआ। यह केवल एक उम्मीदवार के खिलाफ साजिश नहीं, बल्कि लोकतंत्र की खुली हत्या है। एनएसयूआई इस चुनावी धांधली के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाएगी।”

राष्ट्रगान विवाद पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने दी सफाई, कहा वायरल वीडियो अधूरा

जोसलीन चौधरी ने ABVP पर लगाया बड़ा आरोप

इसके अलावा, NSUI की ओर से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार जोसलीन चौधरी ने भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “मैं हंसराज कॉलेज और किरोड़ी मल कॉलेज गई हूं। हर ईवीएम में आर्यन मान (ABVP) के आगे ब्लू इंक लगी हुई है। यह सरेआम वोट चोरी है। ABVP और कॉलेज प्रशासन सब मिले हुए हैं। हर कॉलेज के बाहर गुंडे और बदमाश खड़े हैं, जो मेरे समर्थकों और NSUI कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं। क्या पुलिस प्रशासन आंखें मूंदकर सो रहा है?”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक