निशांत राजपूत, सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मजहबी नारे लगवाने पर बावल मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद सहित पालकों ने जमकर विरोध जताया। विरोध को देखते हुए महिला प्रिंसिपल को जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में अचैट कर दिया है।

फॉर्च्यूनर कार से VIP रोड के पास बड़ा हादसाः बिल्डर के बेटे ने 11वीं के छात्र को कुचला,

महिला प्रिंसिपल ने लगवाए हिंदू बच्चों से मजहबी नारे

दरअसल मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरी का है जहां महिला प्रिंसिपल पर हिंदू बच्चों से मजहबी नारे.. अल्लाह हू अकबर के लगाए जाने का गंभीर आरोप बच्चों ने लगाया है। बच्चों के लगाए गए आरोप के बाद स्कूल में विश्व हिंदू परिषद और पालकों ने स्कूल पहुंचकर इसका विरोध जताया। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के बयान के बाद प्रिंसिपल को तत्काल स्कूल से हटाकर जिला शिक्षा कार्यालय में संलग्न कर दिया है।

Wild Animals: खूंखार तेंदुए से मस्ती और पिंजरे में मफलर डालने का वीडियो वायरल, जू की सुरक्षा पर उठे सवाल

गीता पाठ के बाद लगवाए नारे

स्कूल के बच्चों ने जिला शिक्षा अधिकारी और पालकों को बताया कि गीता पाठ के बाद प्रिंसिपल द्वारा 16 बार जबरन दबाव देकर हिंदू बच्चों से अल्लाह हू अकबर के नारे लगवाए गए। अब महिला प्रिंसिपल की इस तरह धार्मिक विवाद उत्पन्न कराने को लेकर विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने प्रिंसिपल पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Winter session of MP Assembly: विधानसभा की कार्यवाही प्रश्न काल के साथ शुरु, अतिवृष्टि से किसानों को

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H