सोहराब आलम, मोतिहारी। मेहसी प्रखंड के जय बजरंग थाना क्षेत्र के परतापुर गांव में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म और हनुमान जी के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी और वीडियो साझा किए जाने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर थाने का घेराव किया और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया।
आक्रोशित गांव के लोग पहुंचे थाने
घटना के संबंध में बताया जाता है कि, परतापुर गांव निवासी एक युवक ने विभिन्न सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुपों में आपत्तिजनक वीडियो और टिप्पणी भेजी। इसके बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि थाने में सूचना देने के बाद भी त्वरित कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की।
मौके पर पहुंचे मेहसी थानाध्यक्ष
स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए थाना प्रभारी अफजल रजा ने वरीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद मेहसी थाना अध्यक्ष सानू गौरव मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू करने की बात कही।
आरोपी के गिरफ्तारी की मांग पर अड़े लोग
हालांकि स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे थाने पर डटे रहेंगे। देर रात तक थाने परिसर में ग्रामीणों का जमावड़ा और विरोध प्रदर्शन जारी रहा।
ये भी पढ़ें- कैमूर में बड़ा हादसा: MP से गयाजी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस की ट्रक से टक्कर, एक की मौत, कई घायल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें