अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। कांग्रेस में गुटबाजी और खेमेबंदी जग जाहिर है। प्रदेश में कांग्रेस के कई जिलों के अध्यक्ष को बदलने के बाद पार्टी में घमासान मचा हुआ है। इसी कड़ी में डिंडौरी जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष द्वारा गृहमंत्री के सामने फूट फूटकर रोने का मामला सामने आया है। पूर्व जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके चरित्र को लेकर बदनाम करने की कोशिश की गई है। मेरे परिवार को कांग्रेस की ओर से खतरा है।
मेरा परिवार बहुत ज़्यादा भयभीत
कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यश्र वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने कहा कि मेरी छवि खराब की गई है, मेरे परिवार को कांग्रेस की तरफ से खतरा है। जिलाध्यक्ष के परिवार वाले आवेदन लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पास पहुंचेंगे। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ने गृह मंत्री से सुरक्षा मांगी है। मुझे आपके सहयोग की जरूरत है। मेरा परिवार इस कारण से बहुत ज़्यादा भयभीत हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।
कांग्रेस पार्टी से सामूहिक इस्तीफा
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने वीरेंद्र बिहारी शुक्ला को डिंडोरी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद से हटाकर उनके स्थान पर अशोक पड़वार को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया था। इस फैसले से नाराज जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, उपाध्यक्ष अंजू ब्यौहार, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस समेत जिला पंचायत सदस्य एवं पार्षदों ने कांग्रेस पार्टी से सामूहिक इस्तीफा दे दिया था। डिंडोरी कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष के थाने में शिकायत मामले पर गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष का थाने में आवेदन आया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ को ऐसा नहीं करना चाहिए, आपको तानाशाह कह दिया तो उसका चरित्र हनन कर दिया।
इसे भी पढ़ेंः MP की सियासतः जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में भड़के दिग्विजय सिंह, बोले- “कांग्रेस जाए भाड़ में”, वीडियो वायरल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक