नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लंदन में दिए बयान पर सोमवार को लोकसभा (loksabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान भाजपा (bjp) सांसदों ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और माफी मांगने की बात कही. इस हंगामे के बीच दोनों सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के दिए गए बयान को लेकर कहा कि इसी सदन के सदस्य राहुल गांधी ने लंदन में भारत का अपमान किया. मैं मांग करता हूं कि उनके बयानों की इस सदन के सभी सदस्यों द्वारा निंदा की जानी चाहिए और उन्हें सदन के सामने माफी मांगने के लिए कहा जाना चाहिए. वहीं राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने भी राहुल गांधी को घेरे में लिया. हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित किया गया. इसके बाद सदन की कार्यवाही कल यानी 14 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
देश और संसद का अपमान
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि लोकसभा में राहुल गांधी को जितना समय दिया गया था, उससे ज्यादा वो बोले हैं. फिर कैसे बोलते हैं कि उन्हें बोलने का अवसर नहीं दिया जाता. उन्होंने भारत के बाहर भारत का कितना अपमान किया. उन्होंने भारत के लोकतंत्र को बचाने के लिए दूसरे देश से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया. ये भारत का, भारत के लोकतंत्र का और संसद का अपमान है. वो झूठ बोलकर इस देश का अपमान क्यों कर रहें?
लोकसभा अध्यक्ष करें कार्रवाई
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सदन में कहा कि कोई व्यक्ति जब देश के बाहर प्रधानमंत्री को अपमानित करता है तो वो देश को अपमानित करता है. जो लोकसभा में घंटों तक वक्तव्य दें और विदेश में जाकर कहें कि लोगों को बोलने नहीं दिया जाता, इस पर लोकसभा अध्यक्ष को कार्रवाई करनी चाहिए.
बता दें कि संसद में बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को हुई थी. इस बजट सत्र का दूसरा चरण आज यानी 13 मार्च से शुरू हुआ है जो 6 अप्रैल तक चलेगा.
ये भी पढ़ें-
- रायपुर की श्वेता दीवान बनीं CG सिविल जज परीक्षा की टॉपर: डिलिवरी के बाद बच्चे की देखभाल करते हुए हासिल की सफलता, पति और परिवार को दिया श्रेय
- JP Nadda Visit in CG : साय सरकार के 1 साल पूरे होने पर 13 दिसंबर को होगा भव्य कार्यक्रम, डिप्टी सीएम साव बोले- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन
- पंगू सिस्टम को शर्म नहीं आती… ट्रायसाइकिल के लिए दर-दर की ठोकरें का खा रहा दिव्यांग, 300 रुपये देकर मजदूर की पीठ पर पहुंचा कलेक्ट्रेट, आखिर कहां सो रहे जिम्मेदार?
- International Geeta Festival: CM डॉ मोहन यादव बोले- शिक्षा की परंपरा से प्रदेश और उज्जैन का बहुत पुराना नाता
- BREAKING: उत्तराखंड में 5 IPS अफसरों का तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक