Huge Uproar In Rajya Sabha Over Waqf Bill:  संसद बजट सत्र के अंतिम दिन आज विपक्ष के भारी हंगामे के बीच राज्यसभा में वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट पेश कर दिया गया। बीजेपी सांसद मेधा विश्राम कुलकर्णी ने वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट राज्यसभा में पेश किया। उच्च सदन ने रिपोर्ट को स्वीकार भी कर लिया है। रिपोर्ट को लेकर विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में जमकर हंगामा किया। संसद में कई बार विपक्ष और सत्तापक्ष के सांसदों के बीच टकरार की नौबत आई।

दिल्ली को मिलेंगे 2 डिप्टी सीएम, इस महिला विधायक का नाम भी रेस में सबसे आगे, मंत्रिमंडल में दिखेगी ‘मिनी इंडिया’ की झलक

कर्नाटक से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन ने 2 फरवरी को सोशल मीडिया X पर अपना असहमति नोट और फाइनल रिपोर्ट के कुछ पेज शेयर किए थे। उन्होंने लिखा- वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर जेपीसी के सदस्य के रूप में मैंने विधेयक का विरोध करते हुए एक असहमति नोट प्रस्तुत किया था। चौंकाने वाली बात यह है कि मेरे असहमति नोट के कुछ हिस्सों को मेरी जानकारी के बिना एडिट किया गया है। JPC पहले ही तमाशा बनकर रह गई थी, लेकिन अब वे और भी नीचे गिर गए हैं।

CIBIL Score ने खोली लड़के की पोल, दूल्हा बनने से पहले लड़की के घरवाले ने तोड़ दिया रिश्ता, आप न करें ये गलती इसलिए पहले पढ़ें ये खबर

झूठ बोल रहा है विपक्षः संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू

इसपर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा इस बिल में सारी चीजें हैं. कुछ भी डिलीट नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सदन को गुमराह न करे। रिपोर्ट नियमों के मुताबिक ही तैयार की गई है. विपक्ष के सारे आरोप झूठ हैं। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि विपक्ष गैरजरूरी मुद्दा उठा रहा है। वक्फ संशोधन बिल जिस मंत्रालय से संबंधित है, वह अल्पसंख्यक मामले मंत्रालय मेरे ही पास है।

New Income Tax Bill 2025: वित्त मंत्री आज संसद में पेश करेंगी ‘नया आयकर बिल’, कौन-कौन सी इनकम पर नहीं लगेगा टैक्स और क्या-क्या बदलेगा, आसान भाषा में समझें

नड्डा बोले- कुछ लोग देश तोड़ने की साजिश कर रहे

भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष का मकसद चर्चा करना नहीं, अपने पॉइंट रखना था। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि कुछ भी डिलीट नहीं किया। जबकि जेपीसी अध्यक्ष को डिलीट करने का अधिकार है। ये तुष्टिकरण की राजनीति है। कुछ लोग देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं। कुछ लोग देश के खिलाफ लड़ रहे हैं। कुछ लोग देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं, कांग्रेस और कुछ पार्टियां उनका समर्थन करती हैं।

PM Kisan Yojana: किसानों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, इस दिन आएंगे 19वीं किस्त के रुपये, लेकिन नहीं किया ये काम तो पछताएंगे

AAP सांसद संजय सिंह बोले- राय पर असहमति ठीक लेकिन कूड़ेदान में क्यों फेंका

जेपीसी रिपोट पर राज्यसभा में आप सांसद संजय सिंह ने कहा- हमने अपना पक्ष रखा। इससे सहमत या असहमत हो सकते हैं लेकिन कूड़ेदान में कैसे डाल सकते हैं। आज वक्फ की संपत्ति पर कब्जा कर रहे हैं। कल गुरुद्वारे की करेंगे, फिर मंदिर की करेंगे।

Waqf Bill: भारी हंगामे के बीच राज्यसभा में वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट पेश, सत्ता और विपक्ष में जबरदस्त टकराव, मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिल को फिर से जेपीसी के पास भेजने की मांग की

खड़गे ने JPC रिपोर्ट को बताया असंवैधानिक

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आपकी सलाह हम मानते हैं। यही तरीका उधर वाले भी मान गए तो हम समझते हैं कि नड्डा साहब अपने सदस्यों को बड़ा कंट्रोल में रखा है। खड़गे ने कहा कि वक्फ बिल पर हमारे अनेक सदस्यों ने डिसेंट नोट्स दिए हैं। उनको प्रॉसीडिंग से निकालना अलोकतांत्रिक है. जितने लोगों ने डिसेंट नोट्स दिए हैं, क्या उनमें से कोई पढ़ा-लिखा नहीं है। आपको उसे अपनी रिपोर्ट में डालकर बोलना चाहिए। उसको डिलीट करके आप रिपोर्ट दे रहे हैं। ऐसी फर्जी रिपोर्ट को हम नहीं मानते, सदन कभी नहीं मानेगा।

हाईकोर्ट ने महिला को कहा रखैल तो सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, फैसले में लिखे थे कई आपत्तिजनक शब्द

खड़गे ने आगे कहा कि आप डायरेक्शन दीजिए और सभी डिसेंट नोट्स को शामिल करके रिपोर्ट पेश कीजिए। जो स्टेकहोल्डर्स नहीं हैं, उनको बाहर से बुला-बुलाकर उनके व्यूज लिए गए। मेंबर्स एजिटेट क्यों होते हैं, वे अपने परिवार के लिए नहीं पूरे समाज के लिए परेशान होते हैं। ये संविधान के विरुद्ध ऐसी चीजें होती हैं तो ऐसे ही गड़बड़ होता है। लोग प्रोटेस्ट करते हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा नड्डा साहब पुराने नेताओं को सुनते हैं। आपका इंफ्लूएंस भी हैं। आप इसे जेपीसी को भेजिए और संवैधानिक तरीके से फिर लाइए, हम देखेंगे। उन्होंने सभापति जगदीप धनखड़ से कहा कि आप इस रिपोर्ट को रिफ्यूज भी कर सकते हैं। कई राज्यों के गवर्नर भी करते हैं।

अन्ना हजारे ने संजय राउत पर किया पलटवार, बोले- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…,’ चारों खाने चित हुआ उद्धव ठाकरे का सांसद, जानें क्या है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m