कुमार इंदर, जबलपु। मध्य प्रदेश के जबलपुर नगर निगम सदन में कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा कर दिया। शहर में साफ सफाई और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था को लेकर जमकर नारेबाजी की। पार्षदों ने सदन में महापौर मौन के नारे लगाए और पोस्टर भी लहराया। वहीं बीजेपी पार्षदों ने झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

मंगरवार को जबलपुर नगर निगम में सदन की बजट बैठक हुई, जो डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, ठप्प पड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर हंगामें की भेंट चढ़ गई। शहर विकास को लेकर सत्ता पक्ष द्वारा पेश किए गए 15 अरब से अधिक के बजट पर जैसे ही सदन में आसंदी ने जैसे ही चर्चा की शुरुआत की विपक्ष हमलावर हो गया। विपक्ष ने मेयर और सत्ता पक्ष पर जनता की अनदेखी और आम लोगों से जुड़े मुद्दे से भागने का आरोप लगा दिया।

ये भी पढ़ें: IM आतंकी को खंडवा लेकर पहुंची ATS: अस्पताल में कराया मेडिकल जांच, फैजान ने कैमरे में दिखाया विक्ट्री साइन

बैनर पोस्टर के साथ निगम सदन में पहुंचे विपक्ष ने ठप्प पड़ी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन और सफाई व्यवस्था पर महापौर की चुप्पी पर ऐतराज जताया। विपक्ष का कहना है कि महापौर इस समस्या पर यह कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं कि यह कंपनी कर्मचारियों और मैनेजमेंट के बीच का विवाद है, लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का एक बड़ा दायित्व उनके ही कंधों पर है और कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी भी शहर के ही युवा हैं। विपक्ष का कहना है कि ऐसे में महापौर को इतनी गंभीरता को दिखानी चाहिए कि कम से कम शहर में ठप्प हो चुकी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था दुरुस्त हो सके।

विपक्ष सुबह उठकर संकट के लिए करता है कामना

महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष तो सुबह उठकर भगवान को पहले अगरबत्ती लगाकर भगवान से मांग करता है कि शहर पर कैसे संकट आए, लेकिन हम लोगों के रहते विपक्ष इस षड्यंत्र में कामयाब नहीं होगा। मेयर ने स्पष्ट किया कि विपक्ष इस बात को समझ रहा है कति व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया गया है और ठेकेदार कंपनी ने भी आज से ही काम वापस शुरू भी कर दिया है। सिर्फ हंगामा करने की नियत के साथ अगर विपक्ष सदन में आएगा तो चर्चा होना संभव नहीं है।

ये भी पढ़ें: पति की मौत के बाद देवरों ने भाभी के साथ किया ये काम, आप बीती सुनाते-सुनाते रो पड़ी महिला, जानिए पूरा मामला

सस्ती सियासत कर रहा विपक्ष

वहीं इस मामले में निगम के अध्यक्ष रिंकू विज ने कहा कि यह सदन बजट पर चर्चा के लिए था, लेकिन विपक्ष ने बजट पर कोई भी चर्चा न करते हुए दूसरे मुद्दों को लेकर सिर्फ सियासी प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि हम चाहते हैं कि विपक्ष बजट पर सारगर्भित चर्चा करें, अपने अच्छे सुझाव दें ताकि शहर का, शहर वासियों का विकास हो सके।

निगम अध्यक्ष ने कहा कि यह सदन की कार्रवाई जनता की गाड़ी कमाई के टैक्स से चलती है। लिहाजा विपक्ष को इस बात का सम्मान करना चाहिए कि उसे सदन के हर मिनट का सदुपयोग कर सके। निगम अध्यक्ष का कहना है कि विपक्ष के पास इस बात का अधिकार है कि वह अन्य मुद्दों पर चर्चा करना चाहे तो उसके लिए अलग से सदन बुला सकते हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m