शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी रायपुर के नगर पालिका निगम की आज अंतिम आम सभा ख़त्म हो चुकी है. आम सभा ख़त्म होने के तुरंत बाद ही शिव सेना के कार्यकर्ताओँ ने नगर निगम मुख्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की है. कार्यकर्ताओँ ने निगम का घेराव करते हुए महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया.
राजधानी रायपुर के वार्डों में हो रही परेशानियों को लेकर अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर महापौर प्रमोद दुबे को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे इस दौरान शिवसेना के कार्यकर्ताओँ को जब प्रमोद दुबे से मिलने नहीं दिया गया. इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के मुख्य दरवाजे पर महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया.
शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर हंगामा करते हुए नजर आए. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने प्रमोद दुबे पर महापौर बनने के बाद जनता के बीच ना आने का आरोप लगाया है. साथ उन्होंने कहा कि प्रमोद दुबे के महापौर बनने के बाद से राजधानी रायपुर के सभी वार्डों की स्थिती बद्दतर हालत में पहुंच गई हैं. कॉलोनियों में सड़क की हालत खस्ताहाल है. लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. शिवसेना के कार्यकर्ता 6 सूत्रीय मांगों को लेकर महापौर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया.