यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर)। इंदौर जिले के देपालपुर क्षेत्र के एकमात्र चर्चित शासकीय भागीरथ जी सिलावट महाविद्यालय में एक बार फिर हंगामा देखने को मिला। जहां कॉलेज के मेन गेट पर छात्रों ने बैठकर नारेबाजी की और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। कुछ देर तक तो गेट बंद होने के कारण स्टाफ को भी बाहर ही खड़ा रहना पड़ा। वहीं छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर महाविद्यालय में अवैध गतिविधि के साथ ही भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए है। वहीं छात्रों के हंगामा करने के बाद कॉलेज के प्राचार्य ने पुलिस बल बुला लिया जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला।
दरअसल देपालपुर क्षेत्र में एकमात्र शासकीय महाविद्यालय है, जहां 1200 से ज्यादा बच्चों का एडमिशन तो है, लेकिन प्रबंधन की लापरवाही के चलते महज 15 से 20 बच्चे ही प्रतिदिन महाविद्यालय पहुंचते हैं। वही महाविद्यालय के बाहर एबीवीपी छात्र संगठन एवं अन्य छात्रों ने महाविद्यालय के मुख्य गेट पर गेट लगाकर नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय के ठीक पीछे खेल मैदान की जगह पर अवैध उत्खनन हुआ, जिसके कारण गड्ढे में गिरकर एक गाय की भी मौत हो चुकी है। जब इस बारे में हमने शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हुई। छात्रों का आरोप है कि वहीं अब प्रबंधन ने अपनी लापरवाही छुपाने के लिए जेसीबी मशीन बुलाकर गड्ढे को समतल करवा दिया है।
MP में दर्दनाक घटना: 2 बच्चों के साथ मां ने कुएं में लगाई छलांग, डूबने से तीनों की मौत
छात्रों ने महाविद्यालय प्रबंधन पर अवैध गतिविधि संचालित करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में अनैतिक कृत्य भी हो रहे हैं, जिसको लेकर उन्होंने मीडिया को कुछ वीडियो भी सौपें। जिसमें उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के ऊपरी तल पर निरोध के रैपर और शराब की बोतलें तक मिली है। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब इस बारे में महाविद्यालय प्रबंधन को शिकायत करते हैं तो हमारी सुनवाई नहीं होती। आखिर यहां शिक्षा के मंदिर में ही यह सब चलेगा तो यहां हम कैसे पढ़ाई करें। यहां बाहरी युवक दिन में ही कॉलेज में घुसकर तीसरी मंजिल चले जाते है व अपने अनैतिक काम को अंजाम देते है।
MP में Murder: चाय पीने होटल जा रहा था शख्स, 2 शराबियों ने पत्थर से कुचलकर कर दी हत्या, गिरफ्तार
इन्हीं सब बातों से खफा छात्रों ने महाविद्यालय गेट के बाहर घंटों तक नारेबाजी की गई। जिसके बाद प्राचार्य ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। जहां पुलिस ने छात्रों को शांत करने की कोशिश की वहीं प्राचार्य ने पुलिस से कहा कि मुझे भी सुरक्षा चाहिए। कॉलेज के छात्रों का कहना है कि प्राचार्य की उदासीनता की वजह से स्थिति खराब हुई है।अगर हम झूठ बोल रहे है तो कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे झूठ नही बोलेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक