रायपुर.अग्निपथ योजना को लेकर आज प्रदेश के पूरे 90 विधानसभाओं में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. वहीं नगर निगम बिरगांव व्यास तालाब के पास ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे. विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है लेकिन विरोध के बाद भी सरकार अपने फैसले से पीछे हटने को तैयार नहीं है. कांग्रेस इस योजना को युवाओं के साथ धोखा वाली योजना बता रही है.

जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निरंतर अनैतिक फैसले लिए जाते रहे हैं. जिसका विरोध कांग्रेस समय-समय में करती रही है. किसान बिल का विरोध पहले ही देखने को मिला, जिसमें सरकार को झुकना पड़ा और अपना फैसला वापस लेना पड़ा. ठीक उसी प्रकार अग्निपथ योजना भी एक विफल योजना है. इसमें युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. कांग्रेस युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है. कांग्रेस पार्टी युवाओं की लड़ाई पूरे देश और प्रदेश में लड़ रही है. उन्होंने कहां की यह देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ है.अग्निपथ योजना सेना का फैसला नहीं है.

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा, रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उधोराम वर्मा, बीरगांव नगर निगम महापौर नंद लाल देवांगन, सभापति कृपाराम निषाद, बिरगांव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी, सहदेव व्यवहार, माधव साहू, एमआईसी मेंबर, सभी पार्षद, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी, युवा कांग्रेस पदाधिकारी, एनएसयूआई पदाधिकारी, महिला कांग्रेस पदाधिकारी और सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक