पटना। बिहार विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सदन में दिए विवादास्पद बयान पर भाजपा ने जमकर हंगामा मचाया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शब्द को वापस लेते हुए निंदा करने वालों का अभिनंदन करने की बात कही. हंगामे के बीच सदन की कार्रवाई दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिलाओं की शिक्षा के महत्व पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विवादास्पद टिप्पणी पर नेशनल कमीशन फॉर वूमेन की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा कि बिहार के सीएम का कल का बयान अपमानजनक था, हम इससे बेहद चिंतित हैं. जिस तरह से उन्होंने विधानसभा में बात की वह सी ग्रेड फिल्म के डायलॉग जैसा था.

उन्होंने कहा कि महिलाओं के सामने और सबसे बुरी बात यह थी कि उनके पीछे बैठे पुरुष हंस रहे थे. उनकी हरकतें और हावभाव लगभग एक भद्दे मजाक की तरह थे. सबसे बुरी बात यह है कि स्पीकर ने उन्हें अभी तक नहीं हटाया है. बिहार विधानसभा अध्यक्ष उनके खिलाफ कदम उठाना चाहिए, उनके बयानों को समाप्त करना चाहिए.