पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। । मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बिजली का बकाया बिल न देने के लिए उपभोक्ता किस हद तक जा सकते हैं, इसका एक ताजा मामला सामने आया है। सिंगरौली जिले के जिला मुख्यालय बैढ़न के पचखोरा स्थित MPEB कार्यालय में मोनिका गुप्ता नाम की महिला ने जमकर हंगामा किया।

हंगामे की वजह थी महिला का बढ़ा हुआ बिजली बिल, जो 80 हजार रुपये का था। जब बिजली विभाग ने बिल न चुकाने पर महिला की बिजली काट दी, तो वह विभाग के दफ्तर में पहुंच गई और वहां जोरदार हंगामा किया। हंगामे के बाद, महिला ने उल्टे बिजली विभाग के अधिकारियों पर मारपीट और प्रताड़ना के आरोप भी लगा दिए।

दो पक्षों में खूनी संघर्ष में 6 घायल: जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों में मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे

यह पूरा मामला जिला मुख्यालय बैढ़न के पचखोरा स्थित MPEB कार्यालय का है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

बिजली विभाग के प्रभारी अधिकारी दिनकर दुबे ने बताया कि मोनिका गुप्ता का बिजली बिल काफी समय से बकाया था, और कई बार चेतावनी के बावजूद भी बिल जमा नहीं किया गया। इसलिए मजबूरन विभाग ने उनकी बिजली काट दी।

फिलहाल, मामले की जांच जारी है और दोनों पक्षों की शिकायतों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m