शरद पाठक, छिंदवाड़ा। शहर के चांदामेटा में जत्ती हनुमान मंदिर में चल रहे अखंड रामायण पाठ में आज सुबह सीआईएसएफ के एक उपनिरीक्षक शोभित सिंह द्वारा लाउड स्पीकर की आवाज से नाराज होकर मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। वहां मौजूद श्रद्धालुओं के साथ भी अभद्रता कर दी। मामले को लेकर मंदिर समिति एवं श्रद्धालुओं ने थाने का घेराव कर हंगामा कर दिया। हंगामे के बाद सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ने उपनिरीक्षक को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज कर उपनिरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है ।

बताया जाता है कि चांदामेटा के जत्ती हनुमान मंदिर में कई दिनों से अखंड रामायण का पाठ चल रहा है। कार्यक्रम के लिए मंदिर परिसर में लाउड स्पीकर लगाए गए थे। पड़ोस में रहने वाले सीआईएसएफ के उपनिरीक्षक शोभित सिंह को लाउड स्पीकर की आवाज से तकलीफ थी। आज सुबह 6-7 बजे कीर्तन स्थल पहुंचकर वहां पर रखी हुई रामायण को फेंक दिया और वहां मौजूद लोगों के साथ अभद्रता कर दी।

इस घटना से नाराज आयोजन समिति द्वारा चांदामेटा थाने का घेराव करते हुए उप निरीक्षक को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। लोगों का आरोप है कि आरोपी जूते पहनकर मंदिर में आया था और उसने धर्म ग्रंथ का अपमान किया है। पुजारियों से भी छीनाझपटी की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उप निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। कैंप में मौजूद सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ने उस उपनिरीक्षक को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई आरंभ कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में काफी तनाव की स्थिति है। जवान और मंदिर समिति के सदस्यों के बहस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वह कह रहा है कि चाहे जितना वीडियो बना लो कुछ नहीं होने वाला है। वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट काम नहीं करता है। जानकारी अनिल शुक्ला एसडीओपी परासिया ने दी।

Read more- प्यार के खातिर बदला मजहब: ‘नाजमीन बानो’ को TikTok पर ‘दीपक’ से हुआ प्यार, धर्म बदलकर की शादी, मंदसौर में 6 महीने में 5 मुस्लिमों ने अपनाया सनातनी धर्म

भूसा गोदाम में लगी भीषण आग: दो गोवंश जिंदा जले, इधर बीच सड़क पर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, लगा जाम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus