अजय शर्मा,भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल के कई इलाकों में बजरंग दल की नेगेटिव खबरों से जुड़े हुए पर्चे लगे पाए गए। बजरंग दल की पिछले कुछ वर्षों में सभी अखबारों और वेबसाइटों पर नेगेटिव खबरों को अलग-अलग बस स्टॉप पर चस्पा किया गया है। हालांकि ये पर्चे किसने चस्पा किए है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है। बजरंग दल पर प्रतिबंध की खबरों के बीच चस्पा किए गए ये पर्चे शहर में चर्चा का विषय बने हुए है।
जबलपुर में बजरंग दल ने कांग्रेस कार्यालय का किया घेराव
कुमार इंदर, जबलपुर। इधर मध्य प्रदेश के जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया है। कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटते हुए पथराव भी किया है। वहीं जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस नेता का सामने आया बयान
इधर कांग्रेस कार्यालय पर बजरंग दल के पथराव पर कांग्रेस नेता दिनेश यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह विरोध नहीं नामर्दानगी की पहचान है। बजरंग दल वालों में हिम्मत है तो बोलकर हमला करके दिखाएं। अगर वो मर्द के बच्चे है तो पहले ऐलान करे फिर हमला करें। भेड़िए भी शेर पर हमला कर देते है इसका मतलब ये नहीं की शेर का महत्व खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री बजरंग दल कार्यकर्ताओं को हनुमान बनाने पर तुले हैं। भाजपा को हनुमान की जगह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का ही मंदिर बना देना चाहिए।
कर्नाटक में कांग्रेस ने घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात
दरअसल, कर्नाटक में कांग्रेस ने चुनाव से पहले जारी किए अपने घोषणापत्र में वादा किया कि जाति और धर्म के आधार पर नफरत फैलाने के लिए बजरंग दल और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) जैसे संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाएगी और ऐसे संगठनों को प्रतिबंधित भी किया जा सकता है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को ‘‘सर्व जनांगदा शान्तिय तोटा’’ नाम दिया। इसे लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नाराज होकर देशभर में व्यापक प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक