कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उस वक्त हंगामा हो गया जब 32 साल के एक्सीडेंट में घायल युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना लगने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

दरअसल, शिवपुरी जिले के कोलारस के रहने वाले दिलीप दोहरे की बीती 13 जनवरी को सड़क हादसे में सर पर गंभीर चोट आई थी। जिसके बाद 14 जनवरी की सुबह उन्हें ग्वालियर के एक प्राइवेट अस्पताल लाया गया, जहां उनका ऑपरेशन किया गया और कुछ समय बाद दिलीप को डिस्चार्ज कर दिया गया।

कोयला खदान में बड़ा हादसा: पत्थर के नीचे से दबने से मजदूर की मौत, बिना सेफ्टी के करवाया जा रहा था काम

लेकिन घर पर रहने के दौरान जब हालात फिर से बिगड़ने लगी तो दिलीप को वापस उसी कल्याण अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसका इलाज शुरू हुआm लेकिन दिन-वा-दिन हालत बिगड़ने के बाद बुधवार को दिलीप की मौत हो गई। जैसे ही मौत की सूचना लगी तो परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि मरीज की मौत होने पर भी उनसे जबरन बिल बसूला गया।

बैतूल सीट पर नई चुनाव तारीखों का ऐलान: बसपा प्रत्यशी के निधन के चलते हुआ बदलाव, अब इस दिन होगा मतदान

जानकारी लगने पर भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और परिजनों को समझने की कोशिश करी गई। मौके पर सीएमएचओ ऑफिस से भी स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और मरीज के इलाज से जुड़े सभी दस्तावेज को रिकॉर्ड में लिया गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। वहीं सीएमएचओ ऑफिस से आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H