कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर केजीवाजी विश्विद्यालय में आज NSUI का बड़ा प्रदर्शन देखने मिला। जहां एक सैकड़ा से अधिक छात्रों के साथ NSUI ने कुलपति ऑफिस का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। शहर के एक प्राइवेट कॉलेज में MBA 3rd sem के 114 में से 91 छात्रों के एक ही सब्जेक्ट में फेल किये जाने पर यह प्रदर्शन किया गया। हैरानी की बात यह भी है कि बीते सेमेस्टर जिन छात्रों ने टॉप किया था उन्हें भी इस बार फेल कर दिया गया। प्रदर्शन के बाद NSUI की मांग पर जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने एक्सपर्ट से टॉपर्स की कॉपी चेक कराने का आश्वासन दिया है। 

सेंट्रल जेल में गैंगवार: बैरक में सामना होते ही एक-दूसरे पर टूट पड़े जानी दुश्मन, जमकर चले लात घूंसे, घायल एक बदमाश जेल अस्पताल में भर्ती

दरअसल सोमवार को हुए विरोध प्रदर्शन के जरिये NSUI के जीवाजी यूनिवर्सिटी जिला अध्यक्ष पारस यादव का आरोप है कि विश्वविद्यालय में लंबे समय से परीक्षाओं और उसके रिजल्ट में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। जिसमे विश्वविद्यालय के VC और कुलसचिव गलत तरह से कॉपियां चेक करवाते हैं। जिसके चलते छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है। सिथौली स्तिथ अनन्त कॉलेज के MBA 3RD SEM के 114 छात्र छात्राओं में से 91 छात्रों को एक ही सब्जेक्ट में फेल कर दिया गया है।  पूर्व में जो छात्र टॉपर थे उन्हें भी फेल कर दिया गया है। ऐसे में NSUI ने कुल सचिव महोदय को ज्ञापन देकर मांग की है कि 91 बच्चों में से दो कॉपियां टॉपर की रिचेक की जाए, ताकि इस फर्जीवाड़े का खुलासा हो सके। 

SP ऑफिस में लगी भीषण आग: महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

NSUI ने यह भी आरोप लगाया है कि ठेके पर कॉपीयां चेक कराई जा रही है। ठेके पर कॉपियां चेक कराने पर विश्वविद्यालय को कमीशन मिलता है। लेकिन इसके चलते छात्रों को भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। छात्र रिव्यू और रिचेकिंग के लिए जब देखते हैं तो उसमें देखा जाता है की कॉपी चेक तो हुई है, लेकिन नंबर नहीं दिए जा रहे हैं। इसलिए छात्रों के साथ बहुत गलत काम हो रहा है। यदि प्रबंधन सुनवाई नहीं करता है तो मंगलवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। हालांकि प्रदर्शन के बाद कुलसचिव के निर्देश पर एक्सपर्ट से दो टॉपर्स की कॉपियां चेक कराई जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H