शुभम जायसवाल, राजगढ़: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गरमाया हुआ है. बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी जारी है. इस बीच नेताओं ने अब स्वास्थ्य मेले के मंच को भी राजनीति का अखाड़ा बना डाला. जहां जीतू पटवारी के एक बयान को लेकर भाजपा से पूर्व विधायक अमर सिंह यादव और कांग्रेस विधायक बापू सिंह तंवर दोनों के बीच मंच पर ही बहस शुरू हो गई.

दरअसल, 3 दिन पहले कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा राजगढ़ के खुजनेर में पहुंची थी. जहां कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. उस दौरान उन्होंने मंच से भाजपा के पूर्व विधायक अमर सिंह यादव पर कई तंज कसे थे. जीतू पटवारी ने भाजपा पूर्व विधायक अमर सिंह यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे लोग भी टिकट की मांग कर रहे हैं जिनका काम जमीनों पर कब्जा करना और जुआ-सट्टा खिलवाना है. जीतू पटवारी के इस बयान पर खुजनेर में आज स्वास्थ्य मेले का मंच राजनीतिक मंच बन गया.

जन आक्रोश यात्रा में सिंधिया पर जमकर बरसे कांग्रेस नेता, कहा – दुश्मन से लड़ सकते हैं लेकिन घर के गद्दार से नहीं

खुजनेर में बुधवार को स्वास्थ्य मेला लगा था, जहां भाजपा पूर्व विधायक अमर सिंह यादव और कांग्रेस विधायक बापू सिंह तंवर दोनों मंच पर मौजूद थे. अमर सिंह यादव ने विधायक बापू सिंह तंवर से जीतू पटवारी के बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की. इस पर विधायक बापू सिंह तंवर ने कहा कि राजनीति में बयानबाजी होती रहती है. जनप्रतिनिधि को बयानबाजी सुनने की आदत होनी चाहिए.