इमरान खान, खंडवा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो की उपयात्रा लेकर खंडवा पहुंचे भोपाल के विधायक आरिफ मसूद के स्वागत में शहर में लगाए गए पोस्टर फाड़ने का मामला सामने आया है। खंडवा के भगत सिंह चौक क्षेत्र में पोस्टर और फ्लैक्स को नुकसान पहुंचाए जाने की सूचना पर स्थानीय पार्षद, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे।वहीं पुलिस ने भी मोर्चा संभाला।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस तरह की हरकतों से भारत जोड़ो यात्रा पर तो कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन, स्थानीय स्तर पर असामाजिक तत्व माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं। इस पूरे मामले पर पुलिस जांच में जुटी हैं।

Read More: Breaking: प्रॉपर्टी ब्रोकर के बेटे और तांत्रिक दोस्त का अपहरण, पैसे मिलने पर हॉस्पिटल में छोड़कर भागे, 8 के खिलाफ मामला दर्ज, चाचा-भतीजे पर चाकू से हमला, भतीजे की अस्पताल में मौत

बता दें शनिवार देरशाम आरिफ मसूद उपयात्रा लेकर खंडवा पहुंचे थे। और उनके स्वागत के लिए शहर में जगह-जगह पोस्टर बैनर लगाए गए थे। लेकिन देररात कुछ असामाजिक तत्वों ने इन पोस्टर फाड़ने और फ्लैक्स को नुकसान पहुंचाने का काम किया। अब पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश में जुट गई है।

MP में ऑनलाइन बढ़ा नशे का कारोबार, 400 शीशी अवैध ऑनरेक्स सिरफ जब्त: UP से डाक वाहन में की जा रही थी ऑनलाइन डिलीवरी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus