पटना। लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Elections-2024): सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के साथ तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का मछली खाने के एक वीडियो में बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है। नवरात्रि (Navratri) में तेजस्वी यादव द्वारा मछली खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बीजेपी और जदयू के साथ यूजर्स भी खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। बीजेपी और जदयू ने, जहां तेजस्वी को ढोंगी सनातनी बताया है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे हिंदुओं का अपमान करने वाला वीडियो करार दिया है। वीडियो अपने एक्स हैंडल पर तेजस्वी यादव ने खूद शेयर किया है।

वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को अपने उस वीडियो का बचाव किया है, जिसमें वह हेलीकॉप्टर में मछली खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। तेजस्वी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि- भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के 𝐈𝐐 का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह video डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए। ट्वीट में “दिनांक” यानि 𝐃𝐚𝐭𝐞 लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? आख़िर में सहनी जी द्वारा मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है।

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह हुए बागी! इस सीट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

क्या है वीडियो में

वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव हेलिकॉप्टर में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ में लंच में चेचरा मछली और रोटी खाते दिखाई देते दिख रहे हैं। खाने की थाली में मिर्च और प्याज भी रखा है।सहनी थाली में रखी मिर्च उठाकर कह रहे हैं कि हम दोनों को साथ देख कई लोगों को ऐसी ही मिर्च लग रही होगी।

BIG BREAKING: कैबिनेट मंत्री का इस्तीफा, अपनी ही सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

इस दौरान तेजस्वी कह रहे हैं कि हमें दिनभर के प्रचार में बस 10-15 मिनट इसी तरह लंच के लिए मिलता है। तेजस्वी ने मछली खाते ये वीडियो नवरात्र के पहले दिन पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है- चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन! अब इसे लेकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई लिख रहा है नवरात्र में मछली खा रहे हैं, ये हिंदुओं की भावनाओं का अपमान है। कोई लिख रहा है कितनी गरीबी है बिहार में हेलिकॉप्टर में खाना खाना पड़ रहा है। बीजेपी और जदयू ने तेजस्वी को ढोंगी सनातनी बता दिया।