मनीष मारू, आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर पुलिस पर प्रकरण दर्ज करने के लिए 3 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप पर जमकर बवाल हो गया। मामले को लेकर BJP विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ एसपी ऑफिस का घेराव कर दिया। मामला तूल पकड़ने पर दो प्रधान आरक्षक (हेड कांस्टेबल) को निलंबित कर दिया है।

आगर कोतवाली थाने में पदस्थ दो हेड कांस्टेबल पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करने के नाम पर 3 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप है। इस मामले में बीजेपी विधायक मधु गेहलोत ने गुरुवार रात कार्यकर्ताओं के साथ एसपी कार्यालय का घेराव कर दिया। बताया जा रहा है कि करीब 20 दिन पूर्व प्रकरण दर्ज करने के नाम पर रिश्वत दी गई थी, जिसके बाद बुधवार रात को प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया था। विधायक ने हंगामा करते हुए दोनों पर कार्यवाही करने के साथ रुपए लौटाए जाने कि मांग की। एसपी ने दोनों हेड कांस्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया और मामले कि जांच सीएसपी को सौंप दी है। भ्रष्टों के खिलाफ विधायक ने सीएम हाउस पर धरना देने और खुद पर भ्रष्टाचार साबित होने पर इस्तीफा देने की बात कही है।

करोड़ों के घोटाले के बाद जागा निगम: ई फीलिंग की व्यवस्था को करेगा दुरुस्त, मैन्युअल फीलिंग होगी बंद,

मेरी मर्जीः महापौर और निगमायुक्त ने सरकारी आदेश की उड़ाई धज्जियां, ड्रेस कोड को लेकर कांग्रेस ने किया ट्वीट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H