दिल्ली में लगाए गए देश के सबसे महंगे टोल टैक्स UER-2 के खिलाफ अब कानूनी लड़ाई शुरू हो गई है। दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने इस टोल टैक्स के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने इस कदम को दिल्ली और एनसीआर के लोगों के साथ अन्याय बताया है।

क्या है पूरा मामला?

अक्षय लाकड़ा के अनुसार, यह दिल्ली के इतिहास में पहली बार है जब इतना महंगा टोल टैक्स लगाया गया है। उन्होंने कहा कि यह टोल टैक्स ग्रामीण और शहरी, दोनों इलाकों के लोगों पर एक बड़ा आर्थिक बोझ डाल रहा है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली देहात और एनसीआर के लोगों के साथ धोखा हुआ है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों की जमीन लेकर यह सड़क बनाई गई, अब उन्हीं से रोजाना ₹235 वसूले जा रहे हैं।

कांग्रेस के आरोप और कानूनी आधार

लाकड़ा ने अपनी याचिका में बताया है कि कानूनी प्रावधानों के अनुसार 20 किलोमीटर तक कोई टोल टैक्स नहीं लिया जा सकता, लेकिन दिल्ली के लोगों को इस नियम से वंचित रखा गया है। कांग्रेस ने इस अन्याय के खिलाफ मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया है। लाकड़ा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोर्ट से दिल्लीवासियों को न्याय जरूर मिलेगा और उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता। कांग्रेस इस लड़ाई को पूरी ताकत से आगे बढ़ाएगी ताकि लोगों को इस आर्थिक बोझ से राहत मिल सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m