लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आयोजित विशेष प्रशिक्षण बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने 29 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को बुलाया। बैठक का मकसद विधानसभा/लोकसभा के आगामी चुनावों के लिए मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन रखना था।

29 जिलों के डीएम को दिया निर्देश

बैठक में आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कानपुर नगर, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, झांसी, जालौन, ललितपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, फतेहपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, अलीगढ़, मुरादाबाद, गोरखपुर और पीलीभीत के डीएम शामिल हुए।

READ MORE : कांग्रेस के पतन का कारण राहुल गांधी और…’,मंत्री दिनेश प्रताप का करारा हमला, जानिए भाजपा नेता ने ऐसा क्या कहा?

नवदीप रिणवा ने कहा “मतदाता सूची लोकतंत्र की रीढ़ है, इसमें एक भी गलती देश की चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है। समय रहते दुरुस्त करें सभी खामियां।