प्रतीक चौहान. रायपुर. आपने आनंद कुमार पर बनी सुपर-30 फिल्म तो देखी ही होगी. जिसमें कोचिंग माफिया आनंद कुमार पर कैसे अपने साथ मर्ज होने पहले ऑफर देते है, फिर ऑफर स्वीकार नहीं करते उन्हें धमकिया दी जाती है और फिर जान लेवा हमला किया जाता है. इसी फिल्म की तर्ज पर अब यूपी से रायपुर आए कोचिंग माफिया रायपुर के एक टीचर को परेशान कर रहे है और 3 दिन पहले अपनी कोचिंग के साथ मर्ज होने का दबाव बनाने के लिए कुछ गुंडे भेजे.
हैरानी की बात ये है कि उक्त कोचिंग माफिया ने अपने साथ एक एग्रीमेंट भी पहले से तैयार किया है और वे एक टीचर को उस पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाने के लिए गुंडों के साथ पहुंचा था. सूत्र बताते है कि शंकर नगर और श्री नगर में अपनी एक कोचिंग चलाने वाले टीचर पर श्री नगर के ही एक कोचिंग संचालक ने ये कारनामा किया है और उक्त संचालक पिछले दिनों यूपी से छत्तीसगढ़ पहुंचा है. अपने साथ हुए इस वाक्ये से उक्त टीचर और उनके घर वाले काफी परेशान और डरे हुए है. उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत खमतराई थाने में की है.
लेकिन थाने में आरोपी को बुलाकर समझाइश देकर कांप्रोमाइज करवा दिया गया. लेकिन इसके बाद उक्त यूपी से आए उक्त कोचिंग संचालक ने पीड़ित टीचर के कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों को 2-2 की संख्या में बुलाकर पैसो का लालच देने और किसी भी घटना में अपने साथ खड़ने रहने की बात कह रहा है. वहीं यूपी से रायपुर आया कोचिंग माफिया अपनी पहचान रायपुर के तमाम गुंडों से होने और सभी को खरीद लेने की बात वो छात्रों को बुलाकर कर रहा है.