रायपुर. यूपीएससी परीक्षा में इस बार भी छत्तीसगढ़ ने कीर्तिमान रचते हुए होनहारों ने कामयाबी का डंका बजा दिया है. दंतेवाड़ा की नम्रता ने देशभर में 12वां और बिलासपुर की वर्णित नेगी ने 13वां स्थान हासिल किया है. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है.

सीएम भूपेश ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि…

 यूपीएससी परीक्षा में डंका बजाने वाली छत्तीसगढ़ की बेटियों नम्रता जैन और वर्णित नेगी को बहुत बहुत बधाई. दंतेवाड़ा की नम्रता ने देश भर में 12वां और बिलासपुर की वर्णित नेगी ने 13वां स्थान हासिल किया है. मैं आप दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं, अनंत शुभकामनाएं.

बता दें कि यूपीएससी 2019 का रिजल्ट आज ही जारी हुआ है. जिसमें नम्रता ने देशभर में 12 रैंक हासिल कर छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा के लिए नई मिशाल बनी है. नम्रता ने 2017 बैच में भी यूपीएससी क्रैक 99वीं रैंक हासिल की थी, लेकिन उन्हें  IPS अवार्ड हुआ था. 2018 में नम्रता को कामयाबी नहीं मिली, लेकिन 2019 में नया कीर्तिमान रचते हुए नम्रता ने देशभर में 12वां स्थान हासिल कर लिया. इस कामयाबी के साथ नम्रता का अब IAS बनना भी तय हो गया है.

वहीं बिलासपुर के वर्णित नेगी को देश में 13वां स्थान मिला है. 2018 बैच में भी वर्णित ने UPSC क्रैक किया था, लेकिन तब उन्हें 500 के करीब रैंकिंग मिली थी, लेकिन उन्होंने दोबारा परीक्षा दी और इस बार उन्हें 13वीं रैंक मिली है. उनका भी अब IAS बनना कंफर्म हो गया है.

अजय चौधरी ने भी यूपीएससी में बाजी मारी है. उन्हें ओवलआल 545 रैंक मिली है. पिछले साल भी अजय चौधरी को कामयाबी मिली थी और उन्हें IRS मिला था.

छत्तीसगढ़ के एक होनहार योगेश कुमार पटेल ने भी कामयाबी हासिल की है. योगेश को इस बार यूपीएससी में 592वीं रैंक मिली है. पिछली बार योगेश को IPS अवार्ड हुआ था, लेकिन इस बार उनकी रैंकिंग पिछली बार से खराब रही है. योगेश पटेल पिथौरा के रहने वाले है.