रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. देश के 685 प्रतिभावान युवाओं को सूची में स्थान मिला है, सूची में रायपुर की श्रद्धा शुक्ला ने 45 वां रैंक और अक्षय पिल्ले ने 51वां स्थान हासिल किया है. इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बधाई दी है.
यूपीएससी में 45वां रैंक हासिल करने वाली श्रद्धा शुक्ला कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला की पुत्री हैं. श्रद्धा की उपलब्धि पर केवल माता-पिता को ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश को मान है. वहीं 51वां रैंक हासिल करने वाले अक्षय पिल्ले अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणु पिल्ले और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजय पिल्ले के बेटे हैं.
इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला की सुपुत्री श्रद्धा ने UPSC की परीक्षा में 45वीं रैंक हासिल करके पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है. हम सबको तुम पर गर्व है बिटिया. सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें